High Commission of India, Georgetown, Guyana
What's New What's New

विदेशों में हिंदी प्रचार-प्रसार योजना/Propagation of Hindi abroad - Last date of submitting applications : 30 April 2024

विदेशों में हिंदी प्रचार-प्रसार योजना

केंद्रीय हिंदी संस्‍थान, आगरा द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्‍न हिंदी शिक्षणपरक पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। मुख्‍यालय आगरा में प्रवेश प्राप्‍त करने वाले छात्रों को संस्‍थान द्वारा प्रत्‍येक माह रू. 9000/- (INR) मात्र छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाता है। अपने देश से आने एवं जाने (केवल एक बार) का संपूर्ण किराया, जिसमें वायुयान की यात्रा भी शामिल है, का व्‍यय संस्‍थान द्वारा वहन किया जाता है। अंतरराष्‍ट्रीय शिक्षणपरक पाठ्यक्रमों की अवधि 09 माह (01 अगस्‍त से 30 अप्रैल तक) के लिए होती है। अध्‍ययन अवधि में छात्र-छात्राओं के नि:शुल्‍क आवास हेतु पुरूष एवं महिला छात्रावासों की सुविधाऐं उपलब्‍ध हैं।

इसी क्रम में विदेशी विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की विदेशों में हिंदी प्रचार-प्रसार योजना के अंतर्गत चुने गए विदेशी छात्रों के लिए सत्र 2024-25 में मुख्‍यालय आगरा में निम्‍नलिखित पाठ्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं –

(1)   हिंदी भाषा दक्षता प्रमाण पत्र – 100

(2)   हिंदी भाषा दक्षता डिप्‍लोमा – 200

(3)   हिंदी भाषा दक्षता उच्‍च डिप्‍लोमा – 300

(4)   हिंदी स्‍नातकोत्‍तर डिप्‍लोमा – 400

      कृपया अवगत हों कि हिंदी में शिक्षण प्राप्‍त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष उपर्युक्‍त पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों की उत्‍तरोत्‍तर वृद्धि हो रही है। वर्तमान में हिंदी भाषा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रसारित हो रही है जिससे भारत के साथ अन्‍य सभी देशों के बीच समन्‍वय स्‍थापित होने में सहायता हो रही है । अत: हिंदी में रुचि रखने वाले अधिक से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन-पत्र भिजवाने का कष्‍ट करें।  इसके साथ पाठ्यक्रम से संबंधित पूर्ण विवरण एवं आवेदन पत्र संलग्‍न है।

      संबंधित आवेदन पत्र 30 अप्रैल, 2024 तक ई-मेल/पोस्‍ट से भेजे जा सकते हैं। आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी को डिप्‍लोमेटिक बैग से भेजना अनिवार्य है। 

******* 

Aavedan 2024-25